Bookmark and Share

Thursday, September 25, 2008

आम की टोकरी

cheh साल की छोकरी
भरकर लाई टोकरी
टोकरी में आम है,
नही बताती दाम है

दिखा दिखा कर टोकरी,
हमें बुलाती छोकरी ।

Monday, September 22, 2008

चार चने

पैसा पास होता तो चार चने लाते,
चार में से एक चना तोते को खिलाते ।
तोते को खिलाते तो टांय
टांय गाता,
टांय टांय गाता तो बड़ा मजा आता

पैसा पास होता तो चार चने लाते,
चार में से एक चना घोड़े को खिलाते ।
घोड़े को खिलाते तो पीठ पर बिठाता,
पीठ पर बिठाता तो बड़ा मजा आता

पैसा पास होता तो चार चने लाते,
चार में से एक चना चूहे को खिलाते ।
चूहे को खिलाते तो दांत टूट जाता,
दांत टूट जाता तो बड़ा मजा आता ।


अच्छा अब एक चना बच गया, उसे किसे खिलाओगे ?????

Tuesday, September 16, 2008

पतंग


सर-सर सर-सर उड़ी पतंग,
फर-फर फर-फर उड़ी पतंग ।।

इसको काटा, उसको काटा,
खूब लगाया सैर सपाटा ।।

अब लड़ने में जुटी पतंग,
अरे ... कट गई, लुटी पतंग ।।

सर-सर सर-सर उड़ी पतंग,
फर-फर फर-फर उड़ी पतंग ।।


Monday, September 15, 2008

ek chidiya

Friday, September 12, 2008

हाथी आया ....... हाथी आया

हाथी आया ....... हाथी आया
सब बच्चों ने शोर मचाया
मैडम जी को गुस्सा आया
मैडम जी ने छड़ी उठाई
सब बच्चों के करी पिटाई ...... । ।

Tuesday, September 9, 2008

आलू बेटा ... कहाँ गए थे

आलू बेटा ... कचालू बेटा, कहाँ गए थे
बेंगन की टोकरी में सो रहे थे
बन्दर ने थप्प्ड़ मारा रो रहे थे
मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे
पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे
भइया ने लडू दिए खा रहे थे ...। ।



आज मंगलवार है ..

आज मंगलवार है
चूहे को बुखार है
चूहा गया डॉक्टर के पास
डॉक्टर ने लगाई सुई ...
चूहा बोला ऊउईईईई...... । ।


Sunday, September 7, 2008

मोटा सेठ .....

मोटा सेठ सड़क पर लेट
आई गाड़ी फट गया पेट
गाड़ी का नम्बर एटी-एट
गाड़ी पहुची इंडिया गेट
इंडिया गेट से आई आवाज़
चाचा नेहरू जिंदाबाद .... ।।

Saturday, September 6, 2008

ऊपर पंखा चलता है ....

ऊपर पंखा चलता है
नीचे बेबी सोती है
सोते सोते भूख लगी
खा लो बेटा मूंगफली
मूंगफली में दाना नही
हम तुम्हारे मामा नही
मामा गए दिल्ली
वहां से लाये बिल्ली
बिल्ली ने मारा पंजा
मामा हो गया गंजा
मामा ने खाई दाल
सिर पर आ गए बाल
मामा ने खाई रोटी
सिर पर आ गई चोटी ॥

मछली जल की रानी है

मछली जल की रानी है
जीवन उसका पानी है
हाथ लगाओ, डर जाएगी
बाहर निकालो, म्रर जाएगी
दो दिन रखो सड़ जाएगी .........

Friday, September 5, 2008

मेरी गुड़िया है बीमार .......


डॉक्टर .... डॉक्टर, सुनो पुकार
मेरी
गुड़िया है बीमार
रात में बर्षा रिम-झिम पानी
भीगी उसमें गुड़िया रानी
गीली कपड़े दिए उतार
फिर भी सर्दी और बुखार

डॉक्टर .... डॉक्टर, सुनो पुकार ....... ॥

Aasmaan mein nikle taare

Aasmaan mein nikle taare
Chandaa maama kitne pyaare.

Sabke man ko bahlaate hai
Nayi chandani chhitkaate hai.

Dekho inki shaan niraali
Soorat kitni bholi bhaali.

Roj savere chhip jaate hai
Jaise humse sharmate hai.

Aao chandaa maama aao
Apne ghar ki baat sunaao.